SIP के जरिए आप कुछ ही साल में अच्छी रकम जुटाकर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते है.
दुनियाभर में रिकॉर्ड महंगाई (Record Inflation) है. साथ ही साथ अन्य आर्थिक दिक्कतों से आम लोगों के पैसों का बजट बिगड़ा जा रहा हैं. इसमें बच्चों की शिक्षा को लेकर पैरेंट्स की भी टेंशन बढ़ा दी है. माता पिता को बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ हेल्थ या इमरजेंसी फंड (Emergency Funds) का भी ख्याल रखना होता है. ऐसे में संकट सर पर आ जाए उससे पहले इसका समाधान ढूंढना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि पैरेंट्स सही समय पर अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) कर लें. और जब बात अच्छे फाइनेंशियल प्लानिंग की आती है तो इसमें सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि इसमें कम समय में मोटी रकम तैयार की जा सकती है.
SIP के जरिए आप कुछ ही साल में अच्छी रकम जुटाकर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. चाहे बच्चा बाहर जाकर पढ़े या देश के अंदर. महंगी फीस या अन्य खर्चों की टेंशन से राहत मिल जाती है. अब ऐसे में समझना होगा कि SIP के जरिए हम बड़ी रकम कैसे तैयार कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब है कि SIP की शुरुआत बिना देरी किए शुरू कर दें.
₹500 से कर सकते हैं SIP की शुरुआत
SIP की शुरुआत हर महीने 500 रुपए की छोटी रकम जमा करके भी की जा सकती है. हालांकि, यह आपके फाइनेंशियल गोल (Financial Goals) पर निर्भर करता है कि कितने समय में आपको कितने रकम की आवश्यकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 1000 रुपए की रकम हर महीने SIP कर रहे हैं. सालाना रिटर्न 12 फीसदी और महंगाई भी एडजस्ट कर लें, तो 20 साल की अवधि में आपके पास 4.6 लाख रुपए की रकम जमा हो जाएगी.
यहां समझें 500 रुपए की SIP का कैलकुलेशन
20 साल तक आपने हर महीने 1000 रुपए जमा की. इस लिहाज से आपने कुल 2.4 लाख रुपए जमा किए. 20 साल बाद आपके पास यही रकम करीब दोगुना होकर 4.6 लाख रुपए हो जाएगी. यानी आपको 2.2 लाख रुपए ज्यादा रकम मिलेगी. इसमें 6 फीसदी की सालाना महंगाई भी एडजस्ट की गई है. इसी तरह अगर आपने 5 हजार रुपए हर महीने जमा किए होते तो 20 साल बाद आपके पास कुल 23.2 लाख रुपए जमा हो जाएंगे. जबकि आपने केवल 12 लाख रुपए ही जमा किए थे.
Comments