Skip to main content

SIP के जरिए आप कुछ ही साल में अच्छी रकम जुटाकर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते है.

 


SIP के जरिए आप कुछ ही साल में अच्छी रकम जुटाकर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते है.


दुनियाभर में रिकॉर्ड महंगाई (Record Inflation) है. साथ ही साथ अन्य आर्थिक दिक्कतों से आम लोगों के पैसों का बजट बिगड़ा जा रहा हैं. इसमें बच्चों की शिक्षा को लेकर पैरेंट्स की भी टेंशन बढ़ा दी है. माता पिता को बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ हेल्थ या इमरजेंसी फंड (Emergency Funds) का भी ख्याल रखना होता है. ऐसे में संकट सर पर आ जाए उससे पहले इसका समाधान ढूंढना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि पैरेंट्स सही समय पर अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) कर लें. और जब बात अच्छे फाइनेंशियल प्लानिंग की आती है तो इसमें सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि इसमें कम समय में मोटी रकम तैयार की जा सकती है. 

SIP के जरिए आप कुछ ही साल में अच्छी रकम जुटाकर अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. चाहे बच्चा बाहर जाकर पढ़े या देश के अंदर. महंगी फीस या अन्य खर्चों की टेंशन से राहत मिल जाती है. अब ऐसे में समझना होगा कि SIP के जरिए हम बड़ी रकम कैसे तैयार कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब है कि SIP की शुरुआत बिना देरी किए शुरू कर दें.

₹500 से कर सकते हैं SIP की शुरुआत

SIP की शुरुआत हर महीने 500 रुपए की छोटी रकम जमा करके भी की जा सकती है. हालांकि, यह आपके फाइनेंशियल गोल (Financial Goals) पर निर्भर करता है कि कितने समय में आपको कितने रकम की आवश्यकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 1000 रुपए की रकम हर महीने SIP कर रहे हैं. सालाना रिटर्न 12 फीसदी और महंगाई भी एडजस्ट कर लें, तो 20 साल की अवधि में आपके पास 4.6 लाख रुपए की रकम जमा हो जाएगी.

यहां समझें 500 रुपए की SIP का कैलकुलेशन






20 साल तक आपने हर महीने 1000 रुपए जमा की. इस लिहाज से आपने कुल 2.4 लाख रुपए जमा किए. 20 साल बाद आपके पास यही रकम करीब दोगुना होकर 4.6 लाख रुपए हो जाएगी. यानी  आपको 2.2 लाख रुपए ज्यादा रकम मिलेगी. इसमें 6 फीसदी की सालाना महंगाई भी एडजस्ट की गई है. इसी तरह अगर आपने 5 हजार रुपए हर महीने जमा किए होते तो 20 साल बाद आपके पास कुल 23.2 लाख रुपए जमा हो जाएंगे. जबकि आपने केवल 12 लाख रुपए ही जमा किए थे.

Comments

Popular posts from this blog

Nifty level

  NIFTY UPDATE NIFTY  Close :-  11250  What direction will the Nifty move during the day How many levels can go up and down? Where the Nifty closes above the level, there is a big upside, and where the level closes below, the big down comes.                            Most important level   Upside level at.              11500 {Target : 11600/11700} Downside level at.         11100/11000 {Target : 10900/10800} A Nifty Analysis  We can see a big upside we should see a good move in nifty.  Just  a close above  11650  for a move upside to 11700/11816/11870/11900.          Selling pressure get active below 11150 for a expected to 11000/10900/10800/10730 NOTE 👇 On our blog only Nifty, Bank Nifty, and stock (stock), stock market is updated. We do not recommend anyone to buy or sell in the stock market.

Nifty Level

NIFTY   What direction will the Nifty move during the day How many levels can go up and down? Where the Nifty closes above the level, there is a big upside, and where the level closes below, the big down comes.                             Name   close   R1  R2   S1  S2   Nifty 9136.85   9190  9270   9090  9000 A Nifty Analysis  We can see a big upside we should see a good move in nifty.  Just  a close above 9350-9400 for a move upside to 9550/9640/9750/9880.          Selling pressure get active below 9000 for a expected to 8800/8700/8550 Let's Day Reversal Time 11:30/1.30/2.15 Nifty Futures Trend  upside level is 9200 For Intraday Traders).  Nifty Trend Changer Level (Positional Traders) 9400 Buy Above 9170 Tgt 9200,9260 and 9320 (Nifty Spot Levels) Sell Below 9090 Tgt 9050,9000 and 8950 (Nifty Spot Levels) NOTE 👇 On our blog only Nifty, Bank Nifty, and stock (stock), stock market is updated. We do not recommend anyone to buy or sell in the stock market.